जलालाबाद : आगामी विधान सभा के चुनाव को देखते हुए सपा कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने व अखिलेश यादव को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए फुरकान खाँ के नेतृत्व में रात दिन मेहनत कर रहे है पार्टी की नीतियों को जन जन पहुँचाने के लिए कस्बा जलालाबाद के मौहल्ला काज़ियांन में सपा कार्यालय की शुरुआत की गई ।

इस अवसर वरिष्ट सपा नेता फुरकान खाँ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहा यूपी में भाजपा सरकार विकास कार्य करने में विफल रही है व किसानों पर जबरन कृषि कानून थोप रही है यूपी को विकास के पथ पर लाने के लिए दुबारा अखिलेश को लाना होगा सम्भोधन के बाद कार्यालय का उद्घाटन किया
सपा नेता इकराम अंसारी ने कहा प्रदेश में सपा सरकार आएगी और विकास रोज़गार जैसे मुद्दों पर काम करेगी । प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है इसलिए सपा को वापस लाने के लिए हम सब कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी है
इस अवसर पर नगर अध्य्क्ष नफीस अहमद , हाजी इकराम, अलीम खान , आफाक अंसारी आफ़ताब आलम राईन व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस