Bijnor Express

साहनपुर नगरपंचायत की लापरवाही से घरों की टंकियों तक पहुंचा कुर्बानी का खून,

नजीबाबाद न्यूज़: निकटवर्ती कस्बा साहनपुर में टंकी का पानी लाल आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मोहल्लावासियों ने पानी में खून आने की शिकायत की जिस पर एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल तथा सीओ के निर्देश पर पहुंचे एसआई ने मौके पर पहुंचकर मोहल्लेवालों से मामले की जानकारी ली। लाइन में लीकेज के चलते खून टंकी में पहुंचने की बात कही गयी है। उधर, चेयरमैन ने दो-तीन दिनों में लाइनों को ठीक कराने का आश्वासन दिया।

शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर कस्बा साहरनपुर के मोहल्ला सामियान व मोहल्ला सानियान में कई घरों में टंकी से पानी भरने के दौरान खून जैसा पानी आने को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

लोगों ने मामले की जानकारी एसडीएम संगीता को दी। जिस पर लेखपाल छत्रपाल सिंह ने मोहल्ला सामियान में पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

उधर, सीओ प्रवीण कुमार के निर्देश पर एसआई कमल किशोर भी वहां पहुंच गए। मोहल्ला सामियान निवासी श्यामसुंदर टांक, रामानंद टांक, विजय वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजीव वर्मा, राजीव कुमार आदि ने बाल्टियों व टबों में भरकर रखे गए खून जैसे पानी को दिखाते हुए कहा कि घरों में नगर पंचायत की टंकियों द्वारा ऐसा पानी पीने के लिए मुहैय्या हुआ है।

लोगों से जानकारी लेने के बाद साहनपुर चौकी इंचार्ज कमल किशोर ने फोन कर नगर पंचायत के चेयरमैन मेराज को भी मौके पर बुलाया गया। उधर चेयरमैन के साथ पहुंचे जल निगम के कर्मचारियों ने कहा कि जिन लोगों के घरों में टंकी की लाइनों से खून जैसा पानी आया है, उनकी सर्विस लाइन में लीकेज है।

पूर्व में भी उनके घरों में पानी की लाइन से नालियों में बह रहा गंदा पानी पहुंचता रहा होगा। नालियों में ईद के मौके पर खून बहने की वजह से लीकेज के होने की जानकारी हो रही है।

चेयरमैन ने कहा कि टंकी का पानी साफ है। उन्होंने एसआई व लेखपाल के सामने ही मोहल्लेवालों को आश्वासन दिया कि वह दो-तीन दिन में इस समस्या का समाधान करा देंगे। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

एसडीएम संगीता का कहना है लाइन में ही कहीं लीकेज होने से ये दिक्कत आयी है। लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिए गए है।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!