Bijnor Express

instagram follow

जनपद बिजनौर के इस क्षेत्र में बसों के संचालन से दौड़ी ख़ुशी की लहर लेकिन कुछ समय पश्चात दिखी मायूसी ।

Bijnor : आज सुबह चाँदपुर क्षेत्र मे उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी। जब नारनोर गंगा घाट के ऊपर बने नव निर्मित पुल से उत्तर प्रदेश परिवहन कि कुछ बसो का आवागमन शुरू हुआ तो क्षेत्र वासियो का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बसो के संचालन से क्षेत्र मे चर्चाओ का बाज़ार गर्म हो गया। कि पुल का विधिवत का उदघाटन अभी हुआ नही। तो बसो का संचालन कि आधार पर शुरू कर दिया गया।

चर्चा यह भी है कि किसान आन्दोलन के चलते बस चालक रास्ते से बिजनौर ना आकर हस्तिनापुर नारनोर चाँदपुर होकर गयी। जिससे चन्द घंटो बाद क्षेत्र को मायूसी हाथ लगी। क्षेत्र वासियो का मांग है कि पुल का विधिवत उदघाटन हो जाना चाहिए ।

यह पुल करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो हुआ है । पुल के सुचारु होने से क्षेत्र की जनता को बिजनौर के बजाय पुल के जरिए मेरठ मात्र 60 किलोमीटर पड़ेगा। मेरठ व चांदपुर का नाता आपस मे जुड़ जाएगा। पुल बन जाने से उच्च शिक्षा के लिए छात्र पढ़ाई के लिए आसानी से मेरठ जा सकेंगे। वहीं गंगा की दूरी के चलते इधर से उधर रिश्तेदारी भी बढेंगी। साथ ही मुरादाबाद से बिजनौर होकर मेरठ जाने वाली बस भी जलीलपुर होकर मेरठ जाएंगी, जिससे बिजनौर की सड़कों का बोझ भी कम होगा। पुल शुरु होने से जलीलपुर, हस्तिनापुर, चांदपुर का विकास होगा।

बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे संवाद-दाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट ।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!