Bijnor Express

प्राथमिक विद्यालय में प्रधान ने पुत्र दिखाई दबंगई, स्कूल में खेल रहे बच्चो से गाली गलौच की

बिजनौर के धामपुर ब्लॉक आकू नहटोर के ग्राम असद गण उर्फ नौरंगपुर पंचायत अकबरपुर देवमल के प्राइमरी स्कूल में बच्चे वॉलीबॉल खेलते है क्योंकि सरकार भी बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री में करोड़ों रुपया खर्च करती जिससे बच्चे क्रीडा स्थल में अपना उचित स्थान प्राप्त कर सकें लेकिन यहां देखने को मिला है कि ग्राम प्रधान श्री आदेश देवी के पुत्र नीरज ने बच्चों का नेट फाड़ दिया जिसको लेकर बच्चों में रोष उत्पन्न हो गया

प्रधान पुत्र की हरकतों वह गाली गलौज की एशलीन भाषाओं का प्रयोग देखकर ऐसा लगता है कि शायद प्रधान पुत्र किसी नशे में चूर है या तो उसे प्रधानी की सत्ता का नशा है या फिर जो उनके हाथों में दिख रही है बीयर की बोतले है उनका नशा है स्कूल में अगर प्रधान पुत्र ही कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर शराब की बोतल हाथ में लेकर शराब पीते दिखे तो क्या उसी स्कूल की या उस ग्राम पंचायत की हालत कैसी होगी

अब उन छोटे छोटे बच्चों के नेट पढ़ने से प्रधान पुत्र को क्या मिला बच्चे स्कूल में होने वाली दारू जैसी हरकतों पर नजर ना रखें शायद इसलिए उनका नेट फार दिया गया अब देखना यह है के प्रशासन इसकी जांच कर क्या एक्शन लेता है क्या स्कूल पढ़ाई के लिए बना है या फिर शराब पीने के लिए।

धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!