बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाडली मांडू में गरीब महिला से मकान बनवाने के नाम पर पूर्व प्रधान सतपाल सिंह ने लिए ₹10000 हजार रुपये हड़प लिए
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/Screenshot_20210616-123914_WhatsApp.jpg)
आप को बताते चलें थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम पाडली मांडू की रहने वाली गरीब महिला जमीला खातून आज एसपी अनित कुमार पूर्वी एसपी से मिली और एक शिकायती पत्र देकर पूर्व ग्राम प्रधान सतपाल सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/image_editor_output_image2084900252-1623880250855.jpg)
एसपी अनित कुमार पूर्वी एसपी ने ग्राम प्रधान सतपाल के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं,
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये रिपोर्ट
©Bijnor Express