बिजनौर के नहटौर में स्वाट/सर्विलांस व नहटौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी में 07 अभि0गण अवैध शराब का निष्कर्षण करते हुये, 250 लीटर इएनए (एल्कोहल), 58 बोतल अपमिश्रित शराब, 105 क्वार्टर देशी शराब तथा अन्य शराब बनाने के उपकरणों व तस्करी में प्रयोग की जा रही डस्टर कार सहित गिरफ्तार
आप को बता दे कि नहटौर में एसपी पूर्वी व सीओ धामपुर के कुशल पर्यवेक्षण में स्वात सर्विलांस टीम व थाना नहटौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाने वाली शराब की फेक्ट्री पकड़ी है मौके से पुलिस ने खाली क्वार्टर, शराब बनाने के उपकरण सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कोंफ्रेंस करते हुए बताया कि स्वाट,सर्विलांस व थाना नहटौर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्यवाही करते हुए नहटौर क्षेत्र के गांव बिलासपुर से अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से 2500 लीटर अल्कोहल, 58 बोतल मिश्रित शराब, 105 क्वार्टर सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी पूर्वी ने बताया कि 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है छह अभियुक्त अभी फरार है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।एसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा छापेमार कार्यवाही करने वाली टीम को ₹25000 की पुरस्कार की घोषणा की गई है
अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर लगा छापा, उपकरण सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार। आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।
© Bijnor Express