Bijnor Express

कृषि कानूनों के विरोध में जिले के इन 34 स्थानों पर किसान आज करेगे चक्का जाम।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 27 सितंबर , 2021

बिजनौर में आज कृषि कानूनों के विरोध में सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज जिले के 45 प्वाइंट पर चक्का जाम करेगे किसानों ने व्यापारियों और छात्र संगठनों से समर्थन की अपील की है चक्का जाम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।

संयुक्त किसान माेर्चा के 27 सितबर के भारत बंद के समर्थन में बिजनौर जिले के बाजार व हाईवे बंद रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजारों और गांवों का दौरा कर भारत बंद के लिए समर्थन मांगा है। भाकियू ने सभी दुकानदारों से बंद में सहयोग देने की अपील की है। किसानों के इस भारत बंद में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ ही श्रमिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है।

तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में सब कुछ बंद किया जाएगा। बिजनौर मे 34 स्थानों पर सुबह 10 बजे से चक्का किया जाएगा। इसमें आठ स्थानों पर स्टेट हाईवे और हाईवे पर भी जाम कर प्रदर्शन होगा।

चांदपुर क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 6 पॉइंट पर किया जाएगा चक्का जाम चांदपुर में थाना चौक,ब्लॉक मुख्यालय,रोहनिया, कौशल्या में बास्टा रोड,बागढ़पुर में धनोरा मार्ग,लदूपुरा में बिजनौर छाछरी मार्ग पर रहेगा चक्का जाम

धामपुर ब्लॉक में नींदडू, नहटौर मार्ग पर गांव गजुपुरा के सामने, नहटौर विकास क्षेत्र में गागन पुल, फुलसंदा, बालापुर व सदरुद्दीन नगर के सामने, स्योहारा में पुलिस कोतवाली के तिराहे के सामने, अफजलगढ़ में भी पुलिस कोतवाली के सामने, शेरकोट में हाईवे-74 पर जाम किया जाएगा।

बिजनौर मुख्यालय पर कार्यकर्ता कुलदीप सिंह बौराज रोड कान्हा फार्म पर रहेंगे। चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा मोदी सरकार के तीनो काले कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर के ‘भारत बंद’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए है भारत बंद शांतिपूर्ण होगा और आंदोलन कारी किसान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।

यह किसान आंदोलन फसलों और नस्लों को बचाने का आंदोलन है तथा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं ले लेती है हम मजदूरो किसानों के सहयोग से दिल्ली की सीमा पर डटे रहेंगे

बिजनौर मे भी मोदी सरकार के तीनो काले कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर के ‘भारत बंद’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए है सभी किसान नेताओ को स्थानों की ज़िम्मेदारी दी गई है

चांदपुर धनौरा मार्ग बागढपुर:-रोहताष सिंह
जलीलपुर मुख्यालय चौराहा:- हुकुम सिंह
चादपुर बास्टा मार्ग कौशल्या:-महिपाल सिंह
स्याऊ छाछरी लदुपुरा:-कल्याण सिंह
बिजनौर चांदपुर मार्ग रौनिया:-अशोक कुमार
चांदपुर थाना चौराहा:- अशोक कुमार
बालकिशन पुर चौराहा:-उदयवीर सिंह
गोलबाग चौराहा:-नितेन्द्र सिंह प्रधान
दारानगर गँज:-डालचंद प्रधान जी
नगीना बढापुर मार्ग मु नगर चौराहा:-धर्मवीर सिंह
नहटौर नूरपुर मार्ग बालापुर:-देवेन्द्र सिंह
नहटौर धामपुर गागन नदी:- विजयपाल सिह
फुलसदा खाकम:-सदीप कुमार
नहटौर चादपुर मार्ग सदरूद्दीन नगर:-सजीव कुमार
बिजनौर कोतवाली मार्ग पीली चौकी:-मौन्टी कुमार
बिजनौर मण्डावर मार्ग पीतमद्वार:-विजयपाल सिंह
बिजनौर चदक मार्ग:-दौलतपुर. डा विजयपाल सिंह
स्योहारा थाना चौक:- गजेन्द्र सिंह
अफजलगढ चौराहा:-दर्शनपाल सिंह फौजी
धामपुर नहटौर मार्ग गजुपुरा:-दुष्यंत राणा
धामपुर नूरपुर मार्ग नीदडू:-राजेन्द्र सिंह
पुरैनी चौराहा:-डा योगेन्द्र सिंह
अकबराबाद चौराहा:-बलजीत सिंह
कोतवाली नहटौर मार्ग:-साहबपुरा:-मुनेश कुमार
बिजनौर कोतवाली मार्ग बान का पुल:-समरपाल सिंह
बिजनौर किरतपुर मार्ग हुसैनपुर:-भोपाल राठी
मण्डावली चौराहा:- अवनीश कुमार
नागलसोती चौराहा:-राजवीर सिंह काकरान
नजीबाबाद बूदकी मार्ग लालपुर:-महेन्द्र सिंह
नूरपुर शहीद चौक:-लक्ष्मीनारायण शर्मा
फीना नौगांव मार्ग मुराहट मार्ग:-मलूक नागर
किरतपुर नगीना चौराहा अरविन्द राजपूत
नगीना रायपुर मार्ग तिराहा:-वीरसिह डबास
नजीबाबाद मोटा महादेव तिराहा:- सरदार इकबाल सिंह

भारत बंद के तहत सारे सरकारी व निजी कार्यालय, सभी शैक्षणिक व अन्य संस्थान, सभी दुकान, उद्योग व वाणिज्यिक संस्थान, सभी सार्वजनिक इवेंट व कार्यक्रम को रोकने की भी तैयारी है। सार्वजनिक व निजी यातायात भी इस दौरान रोके जाएंगे।

हालांकि सभी आपातकालीन व आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राहत व बचाव कार्य और इमरजेंसी में फंसे लोग इस बंद के दायरे से बाहर होंगे। पेट्रोल पंप, दूध जैसी सेवाएं सुचारू रहेंगी। एंबुलेंस, आर्मी, गाड़ी बीमार व्यक्ति, निजी वाहन से स्कूल जाने वाले छात्रों, बसें आदि नहीं रोकी जाएंगी।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!