Bijnor Express

Breaking News

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बड़ी ज्वाली में मवेशियों के तबेलो में आग, एक भैंस की मौत, ग्रामीण भी झुलसे

Bijnor: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फजलपुर हबीब उर्फ बड़ी ज्वाली में मवेशियों के तबेलो में लगीं भयंकर आग, जिसमें 3 तबेले हुए जलकर राख, एक भैंस और 3 लोग हुए घायल,

बूरी तरह से आग में झुलसी भैंस

दरअसल अचानक लगी इस भयंकर आग से नईम मिल्की की दूध देतीं भैंस की आग में झुलसने से मौत हो गई, वहीं किसान कासिम उर्फ़ कल्लू की भैंसे बूरी तरह से आग में झुलस गई हैं, वहीं एक और अन्य तबेले में जानवरों को बचाने के चक्कर में रामलाल सैनी और उनके बड़े भाई पल्लू सैनी घायल हो गए हैं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है,

आग में झुलसी मृतक भैंस

आप को बता दें कि स् ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस अग्निशमन या फ़िर कोई प्रशासनिक अमला समय रहते मौके पर नहीं पहुंचा जैसे ही सूचना bijnor express टीम को मिली तुर हमने इस खबर की पुष्टि के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को फ़ोन मिलाए तो प्रशासन हरकत में आया और इसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहूंचा,

CO नजीबाबाद क्षेत्र वह तहसीलदार नजीबाबाद क्षेत्र मौके पर मौजूद

नजीबाबाद के ग्राम फजलपुर हबीब उर्फ बड़ी ज्वाली में मवेशियों के तबेलो में लगीं भयंकर आग, जिसमें 3 तबेले हुए जलकर राख.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

किरतपुर से हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!