Reported By : मोहम्मद फैज़ान | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 16 जुलाई, 2021
Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर में बीती रात मोहल्ला हाथी वाला मन्दिर के निकट अफ़ज़ाल उर्फ सन्नू के मकान में अज्ञात चोरो ने घर मे घुस कर घर मे रखे तीन मोबाईल तीन ए टी एम एक क्रेडिट कार्ड व पर्स में रखे 52 हजार रुपये ले गये।
सुबह होने पर अफ़ज़ाल की पत्नी व घर पर रह रहे बंगाल निवासी व्यापारी औसाफ ने बताया कि मोबाइल चार्ज पर लगा कर करीब 12 बजे सो गये। जिस के बाद चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि पर्स में रखा अन्य कागज फोटू व कार्ड आदि बाहर नाली पर पड़े मिले इनके अतिरिक्त कुछ शराब के खाली पव्वे भी नाली के पास पड़े मिले।
मोहल्ले वासियो का कहना है कि मोहल्ले के कुछ लड़के रातो को शराब सुल्फा पीते रहते हैं जिन्होने इस कार्य को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
https://youtu.be/Xf_yVkmFerI
नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट
©Bijnor Express