Bijnor Express

नहटौर में ठेकेदारों पर अनावश्यक शर्त लगाकर टेंडरों में प्रतिभाग से रोकने की शिकायत जिलाधिकारी से की।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Nehtaur, Bijnor Updated : 1 दिसम्बर , 2021 | India

नगर पालिका परिषद नहटौर में 15 वां वित्त आयोग के टेंडरों में अनावश्यक शर्त लगाकर ठेकेदारों को प्रतिभाग से रोकने को लेकर ठेकेदार कलीम हुसैन ने जिलाधिकारी से शिक़ायत कर अवगत कराया।

ठेकेदार कलीम हुसैन का कहना  है कि नगर पालिका नहटौर  द्वारा टेंडर में अनावश्यक शर्त यह लगाई गई है। कि नलकूप का कार्य करने के लिए 5 नलकूपों का अनुभव होना या 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। जबकि यह शर्त बिल्कुल गलत है । नलकूप का अनुभव होना तो किसी हद तक ठीक है लेकिन 5 वर्ष का होना ये गलत है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी ठेकेदार ने 4 नलकूप बनाएं या 3 बनाए या 2 बनाए वह हमेशा इस शर्त की वजह से टेंडरों में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा इसी तरह से जो चहेता ठेकेदार हैं वह आज 5 नलकूपों की शर्त रख रहा है बाद में 6 की  और उसके  बाद 10 की शर्त राखवायेगा। कल को वह इसी शर्त को 5 साल का अनुभव या 10 नलकूपों का अनुभव भी रखवा सकते हैं जो अन्य कोई ठेकेदार पूरी नहीं कर सकता ।

उत्तर प्रदेश में जब से ई टेंडरिंग हुई है काफी सुधार हुआ है लेकिन कुछ अधिकारियों ने और नगर पालिका अध्यक्ष की सांठगांठ से ऐसी शर्ते लगा देते है। जिससे उनका चहेता ठेकेदार ही पूरी कर सकता है

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!