Najibabad गुनियापुर में स्थित प्रांशु रेडीमेड गारमेंट्स के मालिक प्रांशु पर बुधवार बाद दोपहर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
ज्ञात है कि प्रांशु गुनियापुर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है वहां 6 /10 /2020 को प्रांशु की दुकान पर कपड़े खरीदने आए भोले पुत्र नरेश श्रवण पुत्र जगना छोटू उर्फ महाकाल पुत्र अज्ञात खरीद कर चले गये थे 13/ 10/ 2020 को यह व्यक्ति लगभग 3:30 बजे कपड़े वापस करने आए कपड़ा व्यापारी प्रांशु ने जब कपड़े वापसी करने से मना किया तो उन्होंने व्यापारी को मारना पीटना शुरू कर दिया व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए दबंग लोग व्यापारी के सिर पर वार कर भाग गए जिससे व्यापारी का सिर फट गया वह खून से लथपथ हो गया जाते जाते वह जान से मारने की भी धमकी दे गये
प्रांशु तुरंत अपनी रिपोर्ट लिखवाने थाने नजीबाबाद पहुंच गया वहां से उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया ।
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस “ख़बर सबसे पहले”