Bijnor Express

धामपुर तहसील में किसान को लेखपाल और उसके साथियों ने पीटा।

Bijnor प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फार्म पर पात्रता की रिपोर्ट लगवाने गए किसान को एक लेखपाल और उसके साथियों ने धामपुर तहसील के हॉल में गिराकर बुरी तरह से पीटा। किसान के चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। किसान के बचाव में आए हल्दौर ब्लाक के भाजपा किसान मोर्चे के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ भी लेखपालों ने धक्कामुक्की की। किसान ने लेखपाल रणवीर सिंह को नामजद कर कई अज्ञात के लेखपालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लेखपाल के किसान को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।

नहटौर थाने के गांव पहाड़पुर चतर निवासी टीकम सिंह पुत्र पीतांबर सिंह भाजपा भटियाना मंडल के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया गया कि अपने पुत्र गौरव का वह कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उसे किसान सम्मान निधि नहीं मिली। वह आवेदन फार्म पर किसान पात्रता की रिपोर्ट लगवाने को तहसील में हलके के लेखपाल रणवीर सिंह के पास आया था। लेखपाल के कहने पर उसने 500 रुपये उन्हें पहले से ही दे रखे हैं। जब वह शुक्रवार को लेखपाल के पास पहुंचा तो लेखपाल ने उससे 500 रुपये और मांगे। आरोप है कि रुपये न देने पर लेखपाल क्रोधित हो गया। इसी बीच वहां अन्य लेखपाल भी पहुंच गए। इसके बाद लेखपाल रणवीर और उसके साथियों ने उसे बुरी तरह से पीटा। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। किसान ने तहसील में मौजूद तहसीलदार रमेशचंद्र सिंह चौहान से शिकायत की, लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी। हल्दौर ब्लाक के भाजपा किसान मोर्चे के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने भी लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार रमेश सिंह ने मामले की जांच बैठा दी।

नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी। मारपीट की घटना के बाद उनके पास पीड़ित किसान और लेखपाल दोनों आए थे। लेखपाल को भी चोट आई है। उन्होंने किसान और लेखपाल दोनों से मेडिकल कराकर पुलिस में तहरीर देने को कहा है। वहीं, लेखपाल रणवीर सिंह ने लगे आरोपों को गलत बताया है। कहा कि किसान ने ही उनके साथ अभद्रता की है। समझाने का प्रयास करने पर भी वह नहीं समझा। उल्टे किसान ने ही उनके साथ मारपीट की है। एसडीएम धीरेंद्र सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच के आदेश तहसीलदार को दिए है। जांच रिपोर्ट आने पर आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

भाजपाइयों में नाराजगी, विधायक से शिकायत
घटना की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने मामले की शिकायत नहटौर विधायक ओमकुमार से की। विधायक ने इस संबंध में डीएम से बात की और आरोपी लेखपाल और उसके साथी लेखपालों पर कार्रवाई करने की मांग की। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!