Bijnor Express

बिजनौर में पत्नी से नाराज पति ने आत्महत्या की साजिश रच पुलिस और परिजनों को किया गुमराह लेकिन पुलिस ने भी ढूंढ निकाला।

Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

बिजनौर के शेरकोट से इस वक्त की बड़ी खबर पानी के पुल पर खड़े होकर वीडियो बनाकर दुनिया से जाने की बात कहने वाले लड़के अफजाल को शेरकोट पुलिस ने मुंबई से किया सकुशल बरामद कर लिया है ये ख़बर फैलते ही परिवार व गांव मे खुशी की लहर दौड़ गई आपको बता दे कि अफजाल के घर 5 दिन से मातम का माहौल बना हुआ था परिवार और गांव वालों की उम्मीदे खत्म हो गई थी लेकिन पुलिस की मेहनत ने बेटा माँ हवाले कर कमाल कर दिया।

दरअसल हमने 2 जनवरी को एक खबर दिखाई थी जिसमे शेरकोट के ग्राम हरेवली का रहने वाले सईद के बेटे अफजाल ने पानी के पुल पर खड़े होकर एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो बनाकर उसको वायरल किया था उसमे अफजाल बोल रहा है और इस दुनिया से जा रहा हु मेरी मौत का जिम्मेदार मे खुद हु मेरे ऊपर जिसका भी कर्जा है मुझे माफ़ कर देना ऐसा कह रहा ह वीडियो वायरल होते ही परिवार मे मातम छा गया था

वही शेरकोट पुलिस उसी दिन से ही अफजाल की तालाश मे जुट गई थी कुछ लोगो ने तो अफजाल को मरा हुआ ही मान लिया था क्युकी उसने बेराज खड़े होकर वीडियो बनाई थी जिसे देख कर लोगो ने सोच लिया था की अफजाल पानी मे डूब गया है। बाद मे अफजाल ने फोन भी ऑफ कर लिया था वही 5 दिन बाद पुलिस ने अफजाल को मुंबई से बरामद करके परिवार को सौंप दिया ।

▶️ Watch this reel
https://www.facebook.com/share/r/WPqc8RpF8uwMg9XE/?mibextid=WooXLz

जब मीडिया ने अफजाल से इस पूरे वायरल वीडियो कांड के बारे मे पूछा तो अफजाल ने बताया की उसका 1 तारीख की रात को किसी बात के ऊपर पत्नी से झगड़ा हो गया था पत्नी को डराने के लिए अफजाल 2 तारिक को बिजनौर पहुंचा और बेराज पर खड़े होकर वीडियो बनाई और उसमे दुनिया से जाने की बात बोली और फिर फोन को ऑफ करके खुद मुंबई पहुंच गया यहा पुरा परिवार व गांव अफजाल के लिए रोता बिलखता रहा ।

वही अफजाल मुंबई मे एक बेकरी मे काम कर रहा था अफजाल ने आज अपना फोन ऑन किया तो अफजाल की लोकशन तुरंत पुलिस के पास पहुंच गई जिसके बाद पुलिस मुंबई पहुंची और अफजाल को सकुशल बरामद कर लिया और अपने साथ शेरकोट ले आई फिलहाल शेरकोट एस सो धीरज सिंह के इस कार्य से पुरा हरेवली गांव उनकी प्रशंसा कर रहा है। उधर अफजाल ने बताया की वो आयंदा ऐसा कदम नही उठाएगा।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!