▪️पति ने पत्नी को मारकर खेत मे गाड़ दिया परिवार में दिल्ली जाने की अफवाह फैलाई।
▪️पति ने पहली पत्नी के साथ रहने की चाह में दूसरी पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा।
Bijnor: जनपद बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला में एक हैवान पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या कर ने का मामला सामने आया है इतना ही नहीं पति द्वारा मारकर उसे रातों रात भेसा बुग्गी पर डालकर ईख के खेत में गाड़ दिया गया ओर खेत में पानी चलवा दिया गया ओर लोगों को बता ता रहा की वो दिल्ली गई है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/image_editor_output_image-1823361670-1654210139719.jpg)
महिला के अचानक गायब होने की सूचना जब पड़ोस के गांव में रहने वाली उसकी बड़ी बहन रिहाना पत्नी नाजिम निवासी ग्राम अकबरपुर तिगरी को पता चली तो उसने उसके पति से पूछा तो उसने कहा दिल्ली चली गई है लेकिन जब उसने अपनी बहन को फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया उसकी बहन ने तमाम रिश्तेदारों से पता किया लेकिन उसका कही पता नही चला तब बहन ने अपनी छोटी बहन चाइना पत्नी नसीम के अचानक गायब होने की रिपोर्ट 31 मई 2022 को हीमपुर दीपा थाने में दर्ज कराई ।
अभी गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराए कुछ ही घंटे बीते थे कि उसकी बड़ी बहन के घर किसी अज्ञात द्वार एक पर्चा डाला गया जिसमें लिखा था कि मुबारकपुर में तुम्हारी बहन की हत्या कर दी हे हत्या करने वाले चार लोग है, नसीम पति , अतीक नसीम का भाई , सगीर नसीम का पीपेरा भाई , नसीम की दीसरी पत्नी रजिया , 4 चारों ने मिलकर मारा हे अपनी बहन का पता करो , यह पर्चा मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220603_004221.jpg)
परिवार के लोग ओर महिलाएं इकट्ठा होकर थाना पहुंचे ओर पुलिस को पर्चे के बारे में जानकारी दी पुलिस परिवार की सूचना से हरकत में आ गई ओर बुधवार रात लगभग 8:30 बजे पति नसीम को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर उसके ईख के खेत में गाड़ी गई लाश.को तीन फिट गहरे गड्ढे से बरामद कर लिया है ।
लाश मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे मृतक महिला के बड़े भाई कालू पुत्र हसीनुद्दीन निवासी ग्राम सोदखेड़ी थाना हलदौर जिला बिजनौर ने तीन नामजद ओर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है
बिजनौर में 6 दिनो से गायब एक महिला का शव पास के ही खेत में गड़ा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहली पत्नी के साथ रहने की चाह में दूसरी पत्नी की पति द्वारा गला दबाकर अपने भाई अतीक पहली पत्नी रजिया के साथ मिलकर हत्या कर दी गई और शव को गन्ने के खेत में गाड़ दिया।
गुमनाम व्यक्ति द्वारा मृतका की बहन के घर गिफ्ट में एक पत्र भेजा गया जिससे इस हत्या का खुलासा हुआ और पुलिस ने देर रात पति की निशानदेही पर खुदाई कर जमीन में गाड़े गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/20220603_003921.jpg)
जबकि इस हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है। खुलासे में आरोपी ने बताया कि 26 मई को नसीम की दूसरी पत्नी चायना उसके साथ दिल्ली चलने को लेकर झगड़ा करने लगी जिसके चलते नसीम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को अपने भाई अतीक तथा पहली पत्नी रजिया की मदद से बुग्गी में डालकर गांव के बाहर अपने ही खेत में ले जाकर गड्ढा खोदकर दबा दिया और पकड़े जाने के डर से दिल्ली भाग गया था।
उधर पुलिस ने बीते दिन आरोपी को बिजनौर वापस आते ही गिरफ्तार कर लिया इस पूरी घटना का आज एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा किया गया उन्होंने बताया की आरोपी को जेल भेजा जा रहा है जबकि इस हत्या में अभी दो लोगो की गिरफ्तारी शेष है जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा व चांदपुर से आफताब आलम की यह रिपोर्ट।
© Bijnor Express