Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश ।जनपद बिजनौर के नींदडूं पुलिस चौकी के हल्के में आने वाले गांव हथाई शेख़ का के जहां जीनत की शादी अपने ही गांव में 4 साल पहले हुई थी जीनत के भाई का कहना है कि जीनत को उसके ससुराल वाले काफी परेशान कर रहे थे 4 साल से उसके साथ रोजाना मारपीट करते रहते थे।
।जनपद बिजनौर के नींदडूं पुलिस चौकी के हल्के में आने वाले गांव हथाई शेख़ का के जहां जीनत की शादी अपने ही गांव में 4 साल पहले हुई थी जीनत के भाई का कहना है कि जीनत को उसके ससुराल वाले काफी परेशान कर रहे थे 4 साल से उसके साथ रोजाना मारपीट करते रहते थे।
 
								 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                




 
         
         
         
         
        