Bijnor Express

बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबो के मकान नही बनते तो आखिर बनते किसके हैं ?

Reprted By : इसरार अहमद | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 18 अक्टूबर , 2021

जनपद बिजनौर के नेहटोर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ पात्र व्यक्ति निवास करते हैं लेकिन आज तक किसी ने उनका मकान तक नहीं बनवाया। मकान मालिक सरोज देवी ने बताया कि मकान बनवाने के नाम पर सर्वे करने अधिकारी आते तो हैं लेकिन पलट कर बनवाने दोबारा नहीं आते  मेरे ग्राम में प्रधान आते हैं जाते हैं कितने ग्राम प्रधान बदले गए लेकिन अभी तक किसी ने मेरा मकान बनवाकर नहीं दिया मैं अपने टूटे-फूटे मकान में गुजर बसर कर रही हूं मेरे पति बीमार है और प्रधान केवल वोट मांगने ही आते हैं और मकान दिखा कर देख कर कहते हैं कि तुम्हारा मकान अबकी बार बनवा देंगे मैं सरकार की नीतियों को मानते हुए अपने वोट को किसी ना किसी को तो देती हूं फिर भी मुझे भारत के नागरिक होने का लाभ नही मिलता आखिर कब तक में इस  पीड़ा को झेलती रहूंगी अगर सरकार का कोई आला अधिकारी मेरी टूटी फूटी झोपड़ी को देखते हो तो मेरी उनसे प्रार्थना है कि मेरा  मकान बनवाने की कृपा करें मैं उनके बच्चों को दुआएं दूंगी। अब इन पत्रों के देखकर सवाल यह उठता है जब गरीबों के मकान नहीं बनते तो आखिर फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनते किसके हैं

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!