Bijnor Express

बिजनौर में बॉक्सा जाति वाले गाँवो में कोई भी पात्र योजनाओं से वंचित न रहने पाए डीएम ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज विकास खंड कोतवाली के ग्राम बावन सराय में बॉक्सा जनजाति बाहुल्य आठों गांवों में हुए विकास एवं राजस्व कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, उप जिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बॉक्सा जाति प्रवासी गांव में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के साथ सभी पात्र लोगों को संतृप्त करना सुनिश्चित करें तथा उक्त जाति का कोई भी व्यक्ति लाभपरक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बॉक्सा जनजाति के लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और उन्हें शासकीय योजनाओं से शत प्रतिशत रूप से संतृप्त करते हुए लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि बॉक्सा जनजाति वाले सभी 8 ग्रामों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा द्वारा संचालित योजनाओं पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आधार कार्ड, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं से बॉक्सा जनजाति के लाभार्थियों को लगभग संतृप्त किया जा चुका है।

उन्होंने आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मन निधि, जनधन खाता योजना के अंतर्गत पात्र छूटे हुए लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभान्वित सुनिश्चित करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार के शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!