Bijnor: राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दर्जी कंन्हैया लाल की दो युवको ने बर्बरतापूर्वक तरीके से गला रेतकर हत्या करने के बाद यूपी के बिजनौर में कई हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ ने सड़को पर उतरकर नूपुर शर्मा का समर्थन किया तो वही हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा की मांग करते हुए दोनो का पुतला फूंकते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
हाथो में लाल झंडा लहराते ये तमाम कार्यकर्ता बिजनौर हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता है। बूंदा बांदी के बीच कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रट पहुंचकर उदयपुर में हुई हैवानियत को लेकर डीएम को ज्ञापन सौपा।
उसके बाद मुख्य मार्गो से होते हुए बिजनौर के शक्ति चौक पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने कातिलों का पुतला फुंकते हुए जमकर नारे बाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यकर्ताओ ने कहा की दर्जी मास्टर की बबरतापूर्वक हुई हत्या के मामले में कातिलों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए नही तो हिन्दू जागरण मंच उग्र आंदोलन करेगा
वहीं धामपुर में भी उप जिलाधिकारी मनोज सिंह को बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा, बजरंग दल जिला धामपुर द्वारा राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाई हिंदू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुस कर की गई नृश हत्या के विरोध में आज नगीना चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा जिहाद का पुतला फूंका गया उसके पश्चात विरोध प्रदर्शन करते हुए नगीना चोराहे पर नारे लगाते हुए मार्च निकाला गया
इसके पश्चात विहिप के विभाग अध्यक्ष अनिल के गोयल जी ने कहा दोष्यों को तत्काल प्रभाव से मृत्यदंड दिया जाये । वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है जैसे नारे भी लगाए
इस दौरान विहिप से अनिल के गोयल (विभाग अध्यक्ष) ब्रजेश (विभाग संगठना मंत्री) दीपक जी (विभाग विशेष संपर्क प्रमुख) नेपाल (जिलाध्यक्ष), अरुण चौधरी (जिला कार्यकारी अध्यक्ष), कुश प्रताप (जिला मंत्री) सलभ (जिला सहमंत्री), सुनील गुप्ता जी (नगर अध्यक्ष), विनीत (नगर मंत्री)
बजरंग दल से जितेन्द्र कुमार जीतू (जिला संयोजक) अतुल कुमार सैनी जी (जिला सुरक्षा प्रमुख) उज्ज्वल रस्तोगी (जिला विद्यार्थी प्रमुख) शिवम् त्यागी जी (जिला सप्ताहिक मिलन प्रमुख) विपुल राजपूत रोहित खुराना . सोनू सूद गजेन्द्र शर्मा हार्दिक राजपूत निश्चल कुशवाह जी अजय राजपूत देवेश राणा जी, नवीन, , सौरभ अश्वनी कुमार जी दुष्यंत जी इत्यादि सैकड़ो कर्येकर्ता उपस्थित रहे। वही भारी पुलिस बल भी तैनात रहा धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिंदू सिद्धार्थ धामपुर थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट एसएसआई शिशुपाल सिंह एसआई उमेश कुमार एसआई सुबोध कुमार एसआई जितेंद्र कुमार दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा व धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की यह रिपोर्ट
© Bijnor Express