Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू में शराब के नशे मे युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या,गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए है भेजा
आपको बता दे कि मौहल्ला महाजनान निवासी मंजूर उर्फ गुड्डे 33 वर्ष पुत्र अब्दुल वहीद नूरपुर में बेल्डिंग की दुकान चलाता है और नूरपुर में ही कमरा लेकर रहता है। बुधवार को वह अपने घर आया था। बताया जाता है कि वह नशे का आदी था। परिजन उसे नशा करने से मना करते थे। इसी बात से क्षुब्ध होकर गुरुवार की शाम को युवक ने अपने घर पर ही सीने से। तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गोली की आवाज सुनकर परिजन घटना स्थल की और दौड़े तब तक मंजूर उर्फ गुड्डे की मौत हो चुकी थी । परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय झालू चौकी पुलिस व सीओ सिटी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL