Bijnor Express

बिजनौर में 3 युवक तमंचो से लैस चोरी की 3 बाईको समेत गिरफ्तार।

Reported by: आफ़ताब आलम | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर में थाना चांदपुर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को तीन अवैध तमंचे व चोरी की 03 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.2023 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगण हरिराज पुत्र हुकम , पंकज पुत्र सजराम निवासीगण ग्राम नाईपुरा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर व व देवेन्द्र कुमार उर्फ देव पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर सीमली थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक अवैध तमंचा 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस तथा 03 मोटरसाईकिल क्रमशः सुपर स्पलेन्डर (रंग काला) आगे की नं० प्लेट UP23AD5875 व पीछे UP20S2272 अंकित है, जिसे तस्दीक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल का नं0 UP23AD5875 पाया गया। उक्त मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में जनपद अमरोहा के थाना मण्डी धनौरा पर मु0अ0सं0 592/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हैं।

हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस नं0 UP15M 8300 व 3. बजाज प्लेटिना (रंग लाल) बिना नम्बर प्लेट नहीं है, जिसे तस्दीक किया गया तो रजि० नं0 UP23F1741 पाया गया बरामद की गयी। इस सम्बंध मे थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 910/23 धारा 420/411/413 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। बरामद अन्य दो मोटरसाइकिलों के बारे में अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!