Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।जनपद बिजनौर के थाना धामपुर के अंतर्गत आने वाले धामपुर नगर के एक रिसोर्ट में आई थी जो बारात चंडीगढ़ से आई थी आपको यह भी बता दे बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान उस समय विवाद हो गया जब बारात में आए कुछ युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके पास के नाले में फेंक दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस 112 की गाड़ी ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के एक रिसोर्ट में चंडीगढ़ से बारात आई थी। बारात चढ़ने के दौरान हर्ष फायरिंग को लेकर विवाद हो गया।अजय कुमार 53 वर्ष पुत्र दिलावर सिंह ने बताया कि बारात की ओर से आए कुछ युवक शराब के नशे में डीजे पर हर्ष फायरिंग कर रहे थे। आसपास छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे। मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर मुझे नाले में फेंक दिया। उधर, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL




