Bijnor Express

कर्मठ जुझारू राष्ट्रीय लोकदल नेता वह शूटर श्री अली अदनान बने रालोद जिलाध्यक्ष

🔸मण्डावर के पूर्व चेयरमैन और नैशनल शूटर हैं सय्यद अली अदनान,

Bijnor: रालोद सुप्रीमो श्री जयंत चौधरी जी ने कद्धावर नेता व मंडावर के पूर्व चेयरमैन श्री अली अदनान को जिले की कमान सौंपकर राष्ट्रीय लोकदल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है

श्री अली अदनान श्री जयंत चौधरी के करीबी व विश्वसनीय माने जाते है व श्री अली अदनान राष्ट्रीय लोकदल विचारधारा के प्रबल पैरोकार है,

श्री अली अदनान सत्रह वर्ष पहले वर्ष 2004 में रोलोद से जुड़े व रालोद एवं सपा की गठबंधन सरकार के चलते जिला बिजनौर के प्रमुख महासचिव नियुक्त किये गए,

सन 2006 में श्री अली अदनान ने रालोद के सिम्बल पर मंडावर नगर पंचायत चेयरमैन पद का चुनाव लड़ कर मंडावर का चेयरमैन पद जीत लिया ।


वर्ष 2006 में वर्तमान सांसद श्री मलूक नागर को युवा राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री अली अदनान को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया

वर्ष 2007 में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए श्री अली अदनान को जिला अलीगढ़ का टिकट वितरण प्रभारी नियुक्त किया गया

श्री अली अदनान निरंतर प्रदेश के कई जिलों के रालोद प्रभारी रह चुके है व जिला बिजनौर के हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव की टिकट चयन समिति के सदस्य रहे है।

श्री अली अदनान वर्तमान में रालोद के प्रदेश सचिव व बरेली के जिला प्रभारी है व पार्टी हित के लिए निरंतर क्रियाशील है।

बिजनौर एक्सप्रेस की ये ख़ास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!