Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर में किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोजीपुर में विकलांग युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Bijnor: किरतपुर थाना क्षेत्र में विकलांग युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तथा पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान डाक्टर धर्मवीर सिंह सीओ प्रवीण कुमार व थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हत्या किन कारणों से हुई फिलहाल यह ज्ञात नही हो सका,

मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोज़ीपुर धर्मा निवासी स्वर्गीय धर्मपाल सिंह चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पैरों से विकलांग था वह गुरूवार की दोपहर अपने गांव से कही ओऱ जा रहा था रास्ते में सरकारी स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक ने उसके सीने पर दाहनी ओर गोली मार दी। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई और हमलावर फरार हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार जंगल से घास लेकर आ रही कुछ महिलाओ ने मृतक धर्मेंद्र व हमलावर युवक की आपस में हो रही बातें सुनी उन्होंने बताया कि हमलावर युवक अपने को विकलांग पेंशन विभाग का सुपरवाईजर बता रहा था। तथा यह मालूम कर रहा था कि गांव में कितने विकलांग है अभी वह महिलाएं कुछ दूर ही चली थी कि गोली चलने की आवाज़ उन्हें सुनाई दी। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो धर्मेंद्र लहूलुहान हालत में ज़मीन पर गिरा पड़ा था तथा मोटरसाइकिल सवार युवक नहर की ओर तीव्र गति से जा रहा था महिलाओं के शोर मचाने पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा धर्मेंद्र की हत्या किए जाने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई।

मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था उन्होंने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नही है मृतक के पिता का लगभग 4 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है मृतक तीन भाई थे उनके नाम लगभग 30 बीघा जमीन है मृतक सबसे छोटा भाई था तथा अविवाहित था। उसकी हत्या किन कारणों से हुई फिलहाल यह पता नही चल पाया।

मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने घटना की बारीकी से जानकारी प्राप्त की और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।

वाईट::एसपी डॉ धर्मवीर सिंह बिजनौर

बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!