बिजनौर के थाना क्षेत्र हल्दौर में आज सुबह तड़के पटाखा फैक्ट्री में झाड़ू देने के दौरान अचानक चिंगारी से आग लग गई आग लगने से फैक्ट्री में रखी आतिश बाजी का सामान व बारूद में बुरी तरह विस्फ़ोट हो गया काम कर रहे कई मजदूर आग में बुरी तरह झुलस गए जबकि एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
आनन फानन में पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग पर बा मुश्किल काबू पाया साथ ही झुलसे मज़दूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।पुलिस व दमकल विभाग की टीम बारीकी से मानकों की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
हल्दौर से सटे गंगोडा शेख में आज सुबह पटाखा फैक्ट्री में झाड़ू देने के दौरान अचानक चिंगारी से फैक्ट्री में आतिशबाजी व बारूद में ब्लास्ट होने से भयंकर आग लग गई
मजदूर अतिज बाजी बना रहे थे कि वो भी अचानक ब्लास्ट व आग की जद में आ गए मौके पर एक बुरी तरह झुलसने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए है।
पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने बा मुश्किल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है।एसपी सिटी का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री का साल 2028 तक वेध रजिस्ट्रेशन हुआ है फिर भी मानक में कही चूक तो नही हुई है उसकी भी बारीकी से जाँच पड़ताल की जाएगी
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आक़िफ़ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express