Bijnor Express

बिजनौर में जाम की बोतल के लिए लगाई जान की बाजी

▪️बिजनौर में पानी में बह रही शराब पाने के लिए लोगो ने नहर में लगाई छलांग।

पूर्वी गंगा नहर नहटौर शाखा में बहते पानी के साथ दारू की बोतल झूमती दिखाई दीं जिन्हें निकलने के लिए क्षेत्र के लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बिना नहर में छलांग लगा दी जिसमें कुछ युवकों को पानी से बोतले निकालते हुए देखा जा सकता है

आप को बता दें कि जनपद बिजनौर स्थित हल्दौर क्षेत्र का गांव नवादा तुल्लाका व गांव कड़ा बाजीद पुर में बहते पानी के साथ शराब की बोतल दिखाई दीं जिन्हें निकलने के लिए क्षेत्र के लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बिना नहर में छलांग लगा दी।

कोतवाली रोड बरुकी नहर के पुल पर दारू से भरा एक ट्रक पलट जाने से उसमें भरी शराब नहर में बहने लगी, जिसको स्थानीय लोग निकालने की फिराक में लग गए ।

ऐसा ही नज़ारा हल्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर नूरपुर मार्ग स्थित नवादा तुल्लाका नहर के पुल पर तथा हल्दौर गंज मार्ग पर स्थित नहर की पुलिया पर देखने को मिला जहां क्षेत्र के लोग अपनी जान की परवाह किये बिना फ़्री की शराब निकालने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालकर 10 से 12 फिट गहरे पानी के भीतर जाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में खतरों से खेलते दिखाई दिए ।

बिजनौर में पानी में बह रही शराब पाने के लिए लोगो ने नहर में लगाई छलांग।

हल्दौर से हमारे संवाददाता नौरोज़ हैदर की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!