बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात करीब 11 बजे नूरपुर से बिजनौर की ओर जा रहा एक ट्रक चालक नींद की वजह से वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू ट्रक रॉन्ग साइड में जाकर पहले बिजली का खंभा तोड़ता हुआ बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे के किनारे स्थित एक मकान की दीवार में जा घुसा।
हादसे में मकान की बैठक में सो रहे इंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने पशुशाला में स्थित छुट्टन सिंह का बाथरूम भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक चालक को यह भी नहीं पता चला कि वह गलत दिशा में कैसे चला गया, जो इस दुर्घटना की गंभीरता को दर्शाता है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चीफ एडिटर विकास आर्य हल्दौर
©Bijnor Express