Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर में शादी में डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों में विवाद के दौरान चली गोली दूल्हे के दोस्त को लगी

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र में शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और फायरिंग की गई। तमंचे से चली गोली दूल्हे के दोस्त बजरंग दल के नगर संयोजक को जा लगी। गोली चलते ही बरातियों में अफरातफरी मच गई।

गोली लगने से घायल हुए नगर संयोजक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

गांव सल्लाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी त्रिलोकपुर निवासी संजीव कुमार उर्फ बबलू के बेटे ऋषभ के साथ एक तय की। गांव बाटपुरा के जंगल में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रविवार की शाम गांव त्रिलोकपुर से बरात बैंक्वेट हॉल पहुंची। दूल्हा का दोस्त बिजनौर निवासी बजरंग दल का नगर संयोजक राघव खेड़ा (19) पुत्र अमित खेड़ा अपने साथी यस्मित के साथ बरात में शामिल होने पहुंचा।

आरोप है कि बरात में शामिल दो पक्षों के बीच डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया और जमकर कुर्सियां चलीं। बाद में एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी।

आरोपी तमंचाधारी युवक ने मौके से भागने के प्रयास किया। कुछ लोगों ने युवक को मौके पर ही पकड़कर उससे तमंचा छीनने का प्रयास किया।

छीना-झपटी के दौरान उसमें से निकली गोली पास ही खड़े राघव खेड़ा को लगी, जिसमें वह घायल हो गया। बरात में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। शादी की रस्म भी रुक गई।

लोगों ने घायल को उपचार के लिए बिजनौर निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया और शादी की रस्म संपन्न कराई। ग्रामीणों के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा घायल युवक के दोस्त यस्मित से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि बरात में पानी पीने को लेकर दो लड़कों के गुटों में झगड़ा हो गया।

इसमें एक गुट के आशु ने तमंचे से फायर किया जोकि राघव को लग गया। दोनों गुटों की पहचान की जा रही है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चीफ एडिटर विकास आर्य हल्दौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!