Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

शराबियों ने डीजे वाले से की मारपीट डी०जे० स्वामी व संचालक ने पुलिस चौकी में घुसकर बचाई अपनी जान

बारात की चढ़त के समय को लेकर डी०जे० संचालक , स्वामी तथा बारातियों में हुई मारपीट में डी०जे० स्वामी व संचालक सहित दो लोग घायल हो गए । चढ़त के दौरान हुए विवाद के कारण करीब एक घंटे तक शादी की रस्म रुकी रही। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व कुछ संभ्रांत लोगों ने मामला शांत किया और शादी की रस्म शुरू कराई।

आप को बता दें की हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव लदुपुरा से बरात आई थी। जिसमें चढ़त कार्यकम के दौरान बारात में आये कुछ शराबी युवकों का डी०जे० स्वामी से चढ़त के समय को लेकर विवाद हो गया।

विरोध करने पर शराबी युवकों ने चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर खुर्द निवासी डी०जे० वाहन चालक सोनू कुमार , डी०जे० स्वामी रत्न सिंह सैनी, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह व विकास कुमार को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही उनके टाटा 407 वाहन के शीशे भी तोड़ दिए।

पीड़ितों ने किसी प्रकार वहां से भाग कर निकट ही पुलिस चौकी पहुंच कर अपनी जान बचाई । विवाद होते देख बरातियों में भगदड़ मच गई । भगदड़ के दौरान निकट ही अमृत सरोवर पार्क से खेलकर लौट रही गांव की ही आँचल पुत्री शेर सिंह को कुछ शराबी युवकों ने उठाकर दूर फेंक दिया जिससे वह भी चोटिल हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत किया तथा कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अम्हेड़ा चौकी ले गई। मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद शादी की रस्म शुरू कराई गई । चौकी प्रभारी अम्हेड़ा पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ हल्दौर से संवाददाता नौरोज़ हैदर की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!