▪️गन्ने का साढे तेहिस करोड़ रुपया बकाया पैसा किसानों को 21 जनवरी से रोजाना 3 करोड़ मिलेगा
▪️किसानों व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में मिल अधिकारियों ने गन्ने का बीते वर्ष का साढे तेहिस करोड़ रुपया तीन दिनों में देने का किया वादा
किसानों व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में मिल अधिकारियों ने गन्ने का बीते वर्ष का साढे तेहिस करोड़ रुपया तीन दिनों में देने का किया वादा बिलाई चीनी मिल पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, किसानों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई सार्वजनिक रूप से वार्ता, मिल अधिकारियों ने किसानों के गन्ने का बीते वर्ष का साढे तेहिस करोड़ रुपया तीन दिनों के भीतर देने का किया वादा
आपको बता दे जनपद बिजनौर के बिलाई शुगर मिल पर किसानों के बीते वर्ष के गन्ने का साढे तेहिस करोड़ रुपये बक़ाया है जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले 1 जनवरी से मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया हुआ है धरने के नवें दिन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष के धरने में पहुंचने पर मील प्रशासन ने यूनियन के अधिकारियों से सार्वजनिक वार्ता कर 20 जनवरी तक बक़ाया भुगतान करने का मौखिक रूप से आश्वासन दिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि 21 जनवरी से चालू सत्र का गन्ना भुगतान के रूप में 3 करोड़ रुपया प्रतिदिन किसानों को दिया जाएगा ।
इस आश्वासन पर किसान शांत हो गए तथा महापंचायत खत्म कर दी। इस दौरान एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ सिटी अनिल सिंह, बजाज मिल के ग्रुप डायरेक्टर डॉकटर एबी सिंह, यूनिट हेड विकास त्यागी ,गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह, कारखाना प्रबंधक संजय गोयल ने किसान नेताओं से वार्ता की, किसानों के ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मिल अधिकारियों को वादाखिलाफी करने पर आगामी 25 जनवरी को मिल के मुख्य द्वार पर फिर से महापंचायत करने की चेतावनी भी दी हैं।
महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमपाल सिंह चौहान, सह प्रभारी सुबे सिंह डागर ,पश्चिमी युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष धूम सिंह प्रधान, जिलाध्यक्ष छतर सिंह, सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता नौरोज़ हैदर हल्दौर।
© Bijnor Express