Bijnor Express

जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फंसा गुलदार ग्रामीणों में दहशत

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुर्शदपुर दिल्ली में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में गुलदार आकर फंस गया, जिससे गांव व आसपास के गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया

इस घटना को देखते हुए मौके पर दर्जनों ग्रामिण जमा हो गए, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के एसडीओ हरि सिंह और रेंजर एस के मठपाल सूचना पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वन विभाग के अधिकारियों ने जैसे हीगुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया तो गुलदार जाल से निकल कर जंगल में भाग गया। वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

यह घटना उस वक्त हुई जिस वक्त वहां पर लोग जमा हो गए थे गुलदार डर की वजह से जाल से निकल कर भाग गया। गुलदार के जाल से निकलकर भागने पर ग्रामीणों व आस-पास के गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी गांव वाला अकेला जंगल में ना जाए और किसान लोग भी जब जंगल में काम करने के लिए जाए तो बहुत समझदारी के साथ जाए और टोलियां बनाकर जाए

रिपोर्ट- मोहम्मद फैज़ान नहटौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!