Bijnor: ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे जनपद बिजनौर के मरीजों के लिए आखिरकार जनता की आवाज रंग ले आई पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी गोयल गैस एजेंसी का संचालन प्रशासन की हरी झंडी के बाद शुरू हुआ,
दरअसल बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को देखते हुए कोविड अस्पताल तो बना दिया गया था लेकिन अस्पताल की घोषणा होते ही ऑक्सीजन प्लांट को बंद कर दिया था
आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की गई थी जिसको लेकर मरीज उत्तराखंड से ऑक्सीजन मंगवाने को मजबूर थे
कोविड अस्पताल के लिए भी ऑक्सीजन हलदौर से मंगाई जा रही थी जिससे ऑक्सीजन की डिलीवरी में देरी होने से कई मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझते देखे गए थे
प्राइवेट अस्पतालों और घरों में इलाज करा रहे कई मरीजों की तो ऑक्सीजन की किल्लत से मौत हो गई थी जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर प्रशासन ने सुध ली और किसी तरह ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराया । मरीजों के तीमारदारों का आरोप है कि ऑक्सीजन के लिए जटिल प्रक्रिया रखी गई है
नजीबाबाद में गोयल ऑक्सीजन प्लांट शूरू होने से जनता ने ली राहत की सांस.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/0KUvvxYWcoU
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express