Bijnor Express

बिजनौर वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी, एक साल बाद चली बिजनौरा पैसेंजर ट्रैन

Bijnor: नजीबाबाद पिछले कोरोना काल से बन्द पड़ी नजीबाबाद से गजरौला के बीच एक वर्ष बाद पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए मेल किराया निर्धारित किया है।


बता दे कि कोरोना संक्रमण शुरू होते ही पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन लगने के साथ ट्रेनों का संचालन रोका गया था। नजीबाबाद से गजरौला के बीच छोटे स्टेशनों से जुड़ी बिजनौरा ट्रेन के नाम से मशहूर ट्रेन का संचालन रेलवे ने एक वर्ष बाद फिर से शुरू किया है।

स्पेशल मेल 04334 नजीबाबाद से प्रातः 8:05 बजे रोजाना रवाना होगी। फजलपुर स्टेशन पर प्रातः 8:11 बजे, मौअज्जमपुर नारायण स्टेशन पर 8:21 बजे, किरतपुर में 8:40 बजे, बिजनौर स्टेशन पर 9:15 बजे, हल्दौर स्टेशन पर 9:48 बजे, चांदपुर स्याऊ स्टेशन पर 10:38 बजे, मंडी धनौरा पर 11:32 बजे पहुंचकर दिन में 12:20 बजे गजरौला रेवले स्टेशन पहुंचेगी।

सीएमआई आरके सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन नजीबाबाद से गजरौला के बीच पूर्व की भांति सभी छोटे स्टेशनों पर रूकेगी। वापसी में गजरौला स्पेशल मेल 04333 गजरौला से दिन में 2:45 बजे

नजीबाबाद के लिए रवाना होगी। मंडी धनौरा दोपहर 3:11 बजे, चांदपुर स्याऊ 3:58 बजे, हल्दौर सायं 4:40 बजे, बिजनौर स्टेशन शाम 5:28 बजे, किरतपुर 5:58 बजे, मौअज्ज्मपुर नारायण स्टेशन 6:32 बजे, फजलपुर स्टेशन पर 6:42 बजे पहुंचकर शाम सात बजे नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

बिजनौर एक्सप्रेस की ख़ास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!