▪️CBSE की 12 वी की मेघावी छात्रा घृताची गुप्ता ने ज़िले में किया टॉप।
जिले की एलआरएस एकेडमी स्कूल की छात्रा धृताची ने जिले में टॉप करते हुए 99.40 परसेंट मार्क्स सीबीएसई बोर्ड में हासिल की हैं। छात्रा ने 12वीं में पूरे जनपद में टॉप करने का काम किया है। छात्रा के टॉप करने पर स्कूल शिक्षक सहित परिजनों ने छात्रा को बधाई दी है।
बिजनौर के बढ़ापुर की रहने वाली धृताची ने बारहवीं की सीबीएसई की परीक्षा में जिले में टॉप करते हुए 99.40% मार्क्स लाकर जहां जिले का नाम रोशन किया है। तो वही छात्रा ने अपने स्कूल व परिजनों का भी नाम रोशन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है।
छात्रा का कहना है कि वह एल आर एस एकेडमी में पढ़ती है और बढ़ापुर के एक गांव की रहने वाली है। वह रोजाना पढ़ाई के लिये 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाती थी।छात्रा ने रोजाना लगभग 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके इस मुकाम को हासिल करने का काम किया है।
छात्रा के टॉप करने पर स्कूल के शिक्षकों व घर के परिजनों ने छात्रा को बधाई दी। साथ ही साथ मोहल्ले वासियों ने भी घर जाकर छात्रा को मिठाई व फूल माला पहनाकर सम्मानित करने का काम किया। छात्रा का कहना है कि बीएससी करने के बाद वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करेगी।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express