Bijnor Express

बिजनौर में मूक बधिर युवती के साथ गैंग रेप, पुलिस ने एक आरोपी दबोचा अन्य दो आरोपी की तलाश में पुलिस जारी

बिजनौर में एक मूक बधिर युवती के साथ दूसरे एक मूक बधिर युवक और उसके अन्य दो साथियों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया है साथ ही पुलिस फरार अन्य युवको की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के एक गांव के परिवार की गूंगी बहरी युवती अपने खेत से कल जानवरों के लिए चारा लेकर घर की ओर जा रही थी। इस दौरान तीन युवको ने युवती को इकली देख उसे उठाकर भूसे के खेत में ले गये और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। पीछे से आ रहा पीडिता का भाई शोर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचा। और उसने शोर मचा दिया। तभी कोठरी से निकलकर गांव के मूक बदिर युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले।

कोठरी के अन्दर रोती बहन के साथ हुई वारदात की जानकारी भाई ने पिता को दी जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की। उधर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडीकल के लिए भेज दिया गया है साथ ही पुलिस ने नामजद मूक बदिर युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि फरार अन्य दो युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!