शिकारियों के पास से 40 किलो मीट, बंदूक, एक तमंचा, बरामद।थाना मंडावली के जटपूरा इलाके का मामला।
नजीबाबाद: हिरण का शिकार कर ला रहे चार शिकारियों को मंडावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया। दो बाईक पर सवार चार आरोपियों के कब्जे से 40 किलो हिरण का मांस, एक देशी बंदूक, एक तमंचा दो चाकू आदि बरामद किए।
मंडावली पुलिस ने गश्त के दौरान गुलालवाली के जंगल की ओर से हिरण का शिकार कर ला रहे दो बाइक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया। मंडावली थाने के थानाध्यक्ष सन्दीप त्यागी ने उक्त प्रकरण की जानकारी में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम साबिर उर्फ कल्लू पुत्र इशाक निवासी जटपुरा बोंडा, जोगराज पुत्र रेवती निवासी टांडा रतन, इस्तकार पुत्र इसरार निवासी जटपुरा बोंडा तथा मुस्तकीम पुत्र मुन्ने निवासी जटपुरा खास बताए गए हैं। जबकि महावीर पुत्र हेतराम निवासी जटपुरा खास फरार हो गया।
मंडावली पुलिस ने शिकारियों के पास से 40 किलो हिरण का मांस, शिकार में इस्तेमाल की गई एक देशी बंदूक 12 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो चाकू बरामद किए। पुलिस ने चारों शिकार के आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया।