Bijnor Express

बिजनौर में बाढ़ की चेतावनी ग्रामीणों को आगाह करने के लिए मंदिर मस्जिदों से किया गया ऎलान

Bijnor: मानसून को लेकर शासन द्वारा बाढ़ संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए गए हैं जिसके चलते बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में तहसील सदर के अन्तर्गत गंगा नदी के किनारे आने वाले बाढ़ संभावित गाँवो में बाढ़ से बचाव एवं बाढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत बाढ़ चौकियां बनायी गयी हैं,

इन बाढ़ चौकियो पर राजस्व कर्मचारियों की सिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी है। सभी ग्रामवासियों को गाँवो में मुनादी कराकर यह निर्देशित कर दिया गया है कि वह गंगा नदी को पार न करें तथा अपने पशुओं को भी गंगा नदी की तरफ न ले जायें बाढ़ आने की गंभीर परिस्थितियों में तुरन्त गंगा से दूर हो जाए और पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गंगा के आस पास नही जाए। बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई ग्रामीणों से बाढ़ को लेकर अपील की

आप को बता दे कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा संभावित बाढ़ के दृष्टिगत गंगा तटीय ग्रामों का किया गया निरीक्षण,बाढ़ चौकियों पर तैनात कार्मिकों को सजगता के साथ निगरानी रखने के दिए निर्देश, ग्राम वासियों से स्वयं एवं अपने पशुओं को नदी में न ले जाने का किया आह्वान

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बिजनौर अरविन्द कुमार सिंह द्वारा जिला बिजनौर में गंगा नदी के बॉये किनारे पर स्थित ग्राम गौसपुर, फतेहपुर सभाचन्द, सीमली, कोहरपुर, डेबलगढ़ आदि ग्रामों का आज बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को बाढ़ प्रभावित एरिया पर सघन निगरानी के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को बाढ़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और ग्राम वासियों का आह्वान किया कि बाढ़ के दौरान ग्रामवासी सुरक्षा के दृष्टिगत एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर न जायें और न ही अपने पशुओं को एक किनारे से दूसरे किनारे पर ले जाया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अभियन्ता अफजलगढ़ सिंचाई खण्ड, धामपुर आदि उपस्थित रहे।

Flood warning in Bijnor was announced from the temple mosques to warn the villagers

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!