Bijnor Express

बिजनौर में फिर से दिनदहाड़े हाइवे पर फायरिंग से मचा हड़कंप, अपना अपना वर्चस्व कायम करने के लिए भीड़े दो गुट

बिजनौर में दो गुटों द्वारा क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर दिनदहाड़े 15 मिनट तक लगातार हाइवे पर फायरिंग करने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया

दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर घरों में बैठे लोगों में डर का माहौल पैदा हो जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

घटना के बाद भारी पुलिस बल ने छानबीन करते हुए गांव में दबिश देते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है पुलिस द्वारा हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है

बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव झलरा के सामने दिल्ली पौड़ी नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े आज दो गुटों द्वारा क्षेत्र में अपना अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर 15 मिनट तक कई राउंड हवाई फायरिंग की गई

गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घरों में बैठे लोगों में दहशत फैल गई। उधर दिनदहाड़े हाइवे पर हुई फायरिंग की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद गांव में दबिश देकर गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों से इस दिनदहाड़े हुए गोली कांड के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उधर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन ने बताया कि हाइवे पर दिनदहाड़े फायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है इस मामले में गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लियए गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है

बिजनौर में दिनदहाड़े हाइवे पर फायरिंग से मचा हड़कंप.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/KPGQtzYcE88

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!