Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में बढ़ रहा है बुखार का प्रकोप,44 साल की महिला की हुई मौत।

बिजनौर के ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार का प्रकोप, 44 वर्षीय महिला की मौत।

एंकर: अफजलगढ़़ क्षेत्र में बुखार से एक 44 वर्षीय महिला की मौत से लोगों को अब बुखार से डर लगने लगा है। परिवार के किसी भी सदस्य को बुखार होने पर परिजन चिकित्सक के यहां पहुंच रहे है। वही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर एक कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जांच कर दवाईयां वितरित की। कुछ ग्रामीण की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

गांव आसफाबाद चमन निवासी गजराम सिंह की 44 वर्षीय पत्नी हेमलता देवी को चार पांच दिनों से बुखार आ रहा था। महिला के परिजनों ने धामपुर मुरादाबाद सहित अनेक स्थानों पर महिला को दिखाया लेकिन महिला की तबियत और बिगड़ती चली गई।

मृतिका हेमलता देवी के पुत्र शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां हेमलता देवी को बुखार आया था। और काफी जगह डाक्टरों को दिखाया लेकिन तबियत ठीक नहीं हो सके फिर वह अपनी मां को देहरादून निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां तबियत और बिगड़ती चली गई फिर मंगलवार की देर शाम महिला हेमलता की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतिका का शव गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ था। बुधवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया इसके अलावा बुखार का प्रकोप दिन प्रतिदिन तेजी से गांव में फैल रहा है। जिससे लोगों में बुखार का खौफ बढ़ रहा है। गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित है।

बुधवार को गांव आसफाबाद चमन में पीएचसी कासमपुरगढ़ी प्रभारी खालिद अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर एक कैम्प का आयोजन किया जहां ग्रामीणों की खून की जांच की गई और दवाईयां वितरित की ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव में बुखार से जयपाल सिंह, पूनम देवी,उषा, सुनीता, योगराज, हरिओम सहित दर्जनों ग्रामीणों का इलाज निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है।

उधर पीएचसी कासमपुरगढ़ी प्रभारी डॉ खालिद अख्तर ने बताया कि बुधवार को गांव मे एक कैम्प लगाया गया जहां पर 133 मरीजो की ओपीडी हुई है इनमे से 33 ग्रामीण बुखार की शिकायत बता रहे थे। जिनकी मौके पर ही बुखार की जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव पाई गई जबकि 20 मरीजो की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।

अधिकांश मरीज वायरल फीवर से पीड़ित हैं उन्हें उबला हुआ पानी पीने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, बासी भोजन न खाने व घरों के आसपास साफ सफाई रखने व झोलाछाप डॉक्टरों व नीम हकीमो से दवाई न लेने की सलाह दी गई है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफजलगढ़़।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!