🔹परिजनों ने अपहरण होने की आशंका जताई, पुलिस में तहरीर देते हुए बच्ची की सेकुशल बरामदगी की मांग की है,
Bijnor news: प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला मुगलूशाह निवासी आबिद की आठ साल की पुत्री इलमा अचानक लापता हो गई। देर शाम तक घर पर वापस न आने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों ने इधर-उधर व रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन अब तक बच्ची का कुछ सुराग नही लग पाया है,
वही जगन्नाथ चौक पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बच्ची को एक व्यक्ति ई रिक्शा में बैठाकर लेकर जाता नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखकर परिजनों ने अपनी बच्ची की अपहरण होने की आशंका व्यक्त की है।
वही बच्ची के लापता होने पर नगर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। परिजनों ने स्थानीय थाने पहुचकर पुलिस से बच्ची की सेकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
नजीबाबाद में दिनदहाड़े 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची के रहस्मय ढंग से लापता होने के बाद शहर में मची सनसनी, परिजनों ने अपहरण होने की आशंका जताई, bijnor express you tobe पर पूरी खबर 👇
इस सम्बंध में जाब्तागंज चौकी प्रभारी आशीष तोमर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची की बरामदगी को लेकर वह गंभीर है। वह इसी मामले में जुटे हुए है जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा,
वहीं bijnor express की खबर की पुष्टि करते हुए बिजनौर पुलिस ने अपने आॅफिसल ट्विट हैंडल पर अपहर का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है,
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है: bijnor police
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है ।
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 17, 2020
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट