Bijnor Express

फारूकुलहसन मेमोरियल पब्लिक क्लीनिक का उदघाटन पूर्व विधायक रूचि वीरां ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया

Reprted By : आकिफ अंसारी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 02 नवंबर , 2021

जनपद बिजनौर में फारूकुलहसन मेमोरियल पब्लिक क्लीनिक का उदघाटन पूर्व सदर विधायक रूचि वीरां ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर रुचि वीरा जी हॉस्पिटल को दुबारा से सुविधाओं से सुसज्जित करने पर शुभकामनाएं दी व साथ ही आशा की भविष्य में हॉस्पिटल उन्नति करे साथ अस्प्ताल के डॉक्टर भी मरीज़ों को बेहतर व सस्ता इलाज करे  साथ ही माँ बाप का नाम रोशन करे।

उन्होंने आगे कहा आज के कोरोना दौर में आसपास के ग्रामीणों इलाज कराने के लिए  इधर-उधरबभटकना पड़ता इसलिए ज़िले में ज़्यादा से ज़्यादा अस्प्ताल होना ज़रूरी है । इसलिए ये एक अच्छी शुरुआत है।

उदघाटन के पश्चात डाक्टर ज़रीन अख्तर व ईरम फारूक़ व सरपरस्त नईमा बेगम ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर आभार वयक्त किया ।

इस अवसर पर डाक्टर ज़रीन  अख्तर, कर्म फारूक़  डाक्टर, डाक्टर अमरीन फारूक़ , आर बी डी कालेज की प्रधानाचार्य ज़कीया रफत,आरिफ एडवोकेट, नकच, मौहम्मद जकी, रजीउलहसन, हांजी शकील सेठ भट्टे वाले आदि मौजूद रहे ।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!