Bijnor Express

बिजनौर पुलिस की मुस्तैदी के चलते बची किन्नर हिना की जान। हत्या की सुपारी देने वालो को हत्या करने से पहले लिया गिरफ्तार।

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

नजीबाबाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते बची किन्नर हिना उर्फ भूरे की जान। नैना किन्नर ने 2 लाख रुपए की सुपारी देकर बुलाए थे 4 बदमाश। बधाई मांगने पर अड़ंगा डालने के चलते किन्नर ने दी थी जान से मारने की सुपारी। पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वालो को हत्या करने से पहले लिया गिरफ्तार।

सोमवार को एक किन्नर द्वारा दूसरे किन्नर को जान से मारने की सुपारी देने के चलते पुलिस ने किन्नर समेत चार बदमाशो को गिरफ़्तार किया है। नैना किन्नर गुरु शबनम निवासी मौ० रमपुरा ने पूछताछ पर बताया गया कि किन्नर हिना उर्फ भूरे गुरु शारदा उसे बधाई नहीं मांगने दे रहा था वह जहाँ भी बधाई मांगने जाता वह वही पर आकर झगडा करता था। इसी बात के चलते उसने किन्नर हिना उर्फ भूरे को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

उसने योजना बनाई की किन्नर हिना उर्फ भूरे सुबह 05:30 बजे मस्जिद में नमाज पढने जाता है, उसने प्रिंस, शाहनवाज, नितिन व महरूद्दीन को हिना उर्फ भूरे किन्नर की हत्या करने के लिए 02 लाख रूपये की सुपारी देकर बुलवाया। हिना किन्नर उर्फ भूरे की किस्मत अच्छी थी की नजीबाबाद पुलिस को इस बात की भनक लग गई।

पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान के चलते पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 01.01.2024 को को मुखबिर की सूचना पर मौज्जमपुर तुलसी गढी के रास्ते पर आम के बाग में अवैध हथियार से लैस बदमाशो को घेर लिया, तभी बदमाशो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया।

पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर प्रिंस तोमर उर्फ चुन्नू पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मण्डावली, शाहनवाज मलिक पुत्र अनवार निवासी ग्राम कनकपुर कला थाना नजीबाबाद, नितिन पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नियामतपुर थाना मण्डावली, महरूद्दीन पुत्र हसीनूद्दीन निवासी ग्राम सबलगढ थाना मण्डावली व नैना किन्नर गुरु शबनम निवासी मौ० रमपुरा थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बदमाशो के पास से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 देशी बन्दूक 12 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी तथा 06 मोबाईल फोन बरामद किये गये। इस सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 34/307/120बी/420/467/468/471 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रिंस तोमर आदि 05 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

गिरफतार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, उपनिरीक्षक संजय कुमार, नरेन्द्र कुमार, मौ० कय्यूम, हेड कांस्टेबल भारत मलिक, कांस्टेबल शुभम, सचिन चौहान, प्रवीण, रोहित, रजत राठी, निखिल, सोमवीर, महिला कांस्टेबल साक्षी शर्मा शामिल रहें।

बॉक्स: एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस घटना में मुस्तैदी के साथ बदमाशो को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु ₹ 15000 देने की घोषणा की।

किन्नर समाज के लोगों ने बिजनौर पुलिस की कर दी तारीफ

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!