Bijnor Express

बिजनौर में मकान का शेड गिरने से मलबे में दबा पूरा परिवार।
मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत बाकी गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर।

क़्क़ ज़ैदी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 18 अक्टूबर , 2021

बिजनौर के स्योहारा थानां क्षेत्र के फैजुल्लापुर में
आज भारी बारिश के चलते मकान का टीन शेड भरभरा कर गिर गया जिसके मलबे में पूरा परिवार दब गया व एक बच्ची की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शहबाज़ पुत्र अब्दुल हमीद,लगभग 5 वर्षो से ग्राम फैजुल्लापुर में रहकर अपने परिवार का गुज़र बसर करते है कच्चे मकान में रहकर भैसो का पालन पोषण कर दूध की डेरी का कार्य कर है । दूध की डेरी की छत टीन की चादरों से बनाई गई थी जिस के ऊपर छत पर भारी मात्रा में पुराली रखी हुई थी डेरी स्वामी को इसका अंदेशा नही था कि बे मौसम के अचानक बारिश का कहर टूट बढेग व बारिश के कारण पुराली पर अधिक पानी भर जाने से डाली गई चादर भर भराकर कर गिर जायेगी व बच्ची की मृत्यु हो जायेगी इस घटना में एक भेस के बच्चे की मौत भी हो गई है मिली जानकारी के अनुसार शहबाज़ की पत्नी हसीन जहाँ के गंभीर चोटे आई है जिनको स्योहारा के एक निजी अस्पताल से मुरादाबाद रेफर कर दिया जहाँ पर उनका उपचार चालू है वही शहबाज़ की तबियत भी नाज़ुक है उनके भी बहुत चोट आई है खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष स्योहारा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मदद व जनाकारी जुटाने पहुँचे

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!