Bijnor Express

साहनपुर में बड़े हादसे के इंतजार में है विधुत विभाग, 11000 की चपेट में आने से बाल-बाल बचा 12 साल का बच्चा,

🔸फिर से 11000 की विधुत की लाइन से साहनपुर में बाल-बाल बचा 12 साल का बच्चा,

बिजनौर की साहनपुर नगरपंचायत में कल बीती शाम लगभग 5:00 बजे सादमान नामक बच्चे को 11000 की बिजली की लाइन के तारों ने छत पर खेल रहे बच्चे को नीचे फेंक दिया

सादमान अपनी छत पर खेल रहा था तभी वहां से गुजर रही 11000 बिजली की लाइन में करंट आ गया और सादमान को छत से नीचे फेंक दिया परिवार वाले आनन-फानन में नगर के एक अस्पताल लेकर गए जहां पर उसको अस्पताल में एडमिट करवा कर इलाज़ किया गया,

उसको सीटी स्कैन भी कराया गया 11,000 की बिजली की लाइन सहानपुर वासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है अभी हाल ही में 2 पशु बकरी भी बिजली के लाइन की भेंट चढ़ चुकी है कुछ दिन पहले ही 11000 की बिजली के टूटकर लोगों की छत पर गिर गए थे तब भी बड़ा हादसा होते-होते बचा था

मोहल्ले वालों का कहना है कि बार-बार बिजली विभाग के सूचना देने पर वह बार-बार बड़े अधिकारियों के चक्कर काटने पर आज तक बिजली की लाइन यहां से हटाई नहीं गई है

11000 बिजली की लाइन लोगों की छत से मात्र 1 या 2 फीट के ऊपर से गुजर रही है लेकिन बार-बार हादसा होने पर बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है लगता है बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है बिजनौर एक्सप्रेस द्वारा कई बार इस मामले को उठाया गया है

साहनपुर से नसीम अहमद की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!