बिजनौर की बची हुई पंचायत सदस्य हेतु सीटों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ
ब्लॉक अल्लैहपुर धामपुर के भी ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कराया गया चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ हमारी टीम ने आज कई जगह पोलिंग बूतों का दौरा किया तो वहां शांति पूर्वक होता मिला
चुनाव क्षेत्र के ग्राम नगला गन्ना उर्फ करना वाला ग्राम मौजमपुर जैथरा व बक्सन पुर आदि ग्रामों में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ वही सभी बूतों पर पुलिस प्रशासन रहा मौजूद
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट