Bijnor: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद से दिल दहलाने देने वाली खबर आ रही हैं जहाँ दो महिलाओं की एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही हुईं दर्दनाक मौत हो गई हैं..घटना इतनी भयावह हैं कि जिसने देखा उसकी रूह काॅप गई हैं,
यह पूरी घटना कस्बा जलालाबाद में टंकी के सामने हुई हैं यह दोनों महिलाएं कोटकादर की रहने वाली बताईं जा रही हैं, बाइक चालक और एक बच्चे के घायल होने की खबर है,
बताता जा रहा है कि कोटकादर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं आसपास के क्षेत्र में जा रहे थें बेकाबू ओवरलोड डम्पर ने पीछे से मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी,
इस भीषण टक्कर में बाइक सवार और एक बच्चा बाॅई और गिर गया और बाइक पर सवार दो महिलाएँ दाँई और गिर गयीं जिस कारण डम्पर दोनों महिलाओं को कुचलते हुए आगे बढ़ गया, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं
नजीबाबाद के कस्बा जलालाबाद में अंधाधुन दौड़ रहे खनन से भरे डम्फर ने बाइक सवार व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,
https://youtu.be/VxshS3IsqsU
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह रिपोर्ट
©️बिजनौर एक्सप्रेस