Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

नजीबाबाद- अवैध खनन में लिप्त ओवर लोड डम्परो की वजह से क्षेत्र की मुख्य सड़क हुई गढ्ढों में तब्दील

ग्राम जटपुरा के पास सड़क बनी तालाब दैनिक यात्रियो का बुरा हाल है

नजीबाबाद। बरसात के पानी से सड़क पर गहरे गड्ढे होने से ओवरलोड खनन से भरा डंपर गड्ढे में फसा। वही रोड पर लगा लंबा जाम यातायात बुरी तरह से प्रभावित। थाना मंडावली के मोटा महादेव बाईपास के जटपुरा के पास सड़क तालाब बन चुकी हैं जहां दैनिक यात्रियो का बुरा हाल है जो जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल, स्कूटी बड़े बड़े तालाब नुमा गड्डो में डालकर यात्रा कर रहे हैं।
महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग पर सड़क के खस्ताहाल होने की वजह से रोज़ छोटे मोटे हादसे हो रहे हैं पर लगता है प्रशासन की नींद किसी बड़े हादसे के बाद ही खुलेगी। आज भी बजरी से भरा डम्पर सड़क में बने गहरे खड्डे में फस गया। जिसकी वजह से घंटों आवागमन ठप्प हो जाने से सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।
मोटा महादेव-भागूवाला बाइपास मार्ग पर सड़क की हालत बहुत खराब है। सड़क जगह जगह से टूट कर गड्डों में तब्दील हो गयी है और बारिश में जलभराव व कीचड़ होने से परेशानी और भी बढ़ गई है। उक्त मार्ग पर पहले से ही खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन दौड़ रहे थे। वाहनों के मानक से अधिक भार लेकर दौड़ने से सड़क उखड़ कर कंक्रीट में तब्दील हो गयी और गहर-गहरे गड्ढे हो गए हैं। जो गंभीर हादसों को दावत दे रहे हैं। उक्त मार्ग पर वाहनों की संख्या और भी बढ़ गई है। छोटे- बड़े सभी वाहनों के लिए एक मात्र यही मार्ग विकल्प के तौर पर खुला है।

इस मार्ग पर यातायात का भार होने से वैसे भी लगातार जाम की स्थिति भी बनी रहती है। भागूवाला-मोटा महादेव बाईपास मार्ग की स्थिति गंभीर हादसों के लिए चुनौती बनी हुई है। डम्पर के गहरे गड्ढे में फसने के बाद और निकलने पर घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!