Uttar Pradesh: डाक्टर कफ़ील खान ने लेटर में लिखा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे भारत मे त्राही-त्राही मचा रही है । मेरा गहन चिकित्सा विभाग में 15 वर्षो से अधिक का अनुभव शायद कुछ ज़िन्दगियाँ बचाने में काम आ सके । अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस कोरोना महामारी में देश की सेवा करने का अवसर दें चाहे महामारी के रोक थाम के बाद पुनः निलम्बित कर दें
डाक्टर कफ़ील बी०आर०डी० आक्सीजन त्रासदी के बाद दिनांक 22-8-2017 से निलम्बित हैं।
इस समय डॉक्टर कफ़ील अपनी टीम के साथ मिल कर #DoctorsOnRoad के तहत गाँव गाँव जागरूकता का कार्यक्रम चला रहें हैं
उन्होंने मुख्यमंत्री MYogiAdityanath को अपने खत में लिखा है कि आदरणीय महोदय, सादर निवेदन है कि, बी०आर०डी० आक्सीजन त्रासदी के बाद दिनांक 22-8-2017 से निलम्बित हूँ, कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे भारत मे त्राही-त्राही मचा रही है
माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी
— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) April 20, 2021
कोरोना वायरस की दूसरी लहर त्राही-त्राही मचा रही है।मेरा ICU में 15 वर्षो से अधिक का अनुभव शायद कुछ ज़िन्दगियाँ बचाने में काम आ सके।आपसे विनम्र निवेदन है कि इस कोरोना महामारी में देश की सेवा करने का अवसर दें 🙏
22-8-2017 से निलम्बित हूँ । pic.twitter.com/MHcmtKOEZv
मेरा गहन चिकित्सा विभाग में 15 वर्षो से अधिक का अनुभव शायद कुछ ज़िन्दगियाँ बचाने में काम आ सके । अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस कोरोना महामारी में देश की सेवा करने का अवसर दें ।
बाकी डॉक्टरों ( डॉ राजीव मिश्रा- पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ सतीश कुमार- मेंटेनेंस प्रभारी ) की विभागीय कार्यवाही प्रचलित होने के बावजूद उनका निलम्बन समाप्त कर उनकी सेवा बहाली दिनांक- 04-03-2020 को कर दी गईं है
परन्तु मेरे 36 से भी अधिक पत्र लिखने के बावजूद अधिकारियों द्वारा द्वेषपूर्ण मेरा निलम्बन समाप्त नही किया जा रहा है । हलांकि विभिन्न जाँच अधिकारियों की रिपोर्ट तथा इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश में मुझे चिकित्सीय लापरवाही, भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है
उच्च न्यायालय ने दिनाँक- 07-03-2019 तथा उच्चतम न्यायालय ने दिनाँक- 10-05-2019 के अपने आदेश में 90 दिनों के भीतर मेरे निलम्बन पर विचार करने को कहा था पर अफसोस 1300 से अधिक दिनों से मैं निलम्बित हूँ । मैं किसी अन्य हॉस्पिटल / व्यवसाय में काम नही कर रहा हूँ । मैं दिल से इस महामारी के समय अपने देश के नागरिकों की सेवा करना चाहता हूँ
अतः मेरा निलम्बन समाप्त कर मुझे एक अवसर प्रदान करें चाहे महामारी के रोक थाम के बाद पुनः निलम्बित कर दें, मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा डा कफ़ील खान,
©Bijnor Express