Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर, बिजनौर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत, दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण के वितरण एवं विधिक साक्षरता शिविर में 100 ट्राईसाइकिल, 50 एम०आर० किट, 10 स्मार्ट केन, 20 जोडे वैसाखी, 55 लैप्रोसी किट एवं 50 व्हील चेयर का वितरण किया गया। उन्होंने जन सामान्य का वहन किया कि समाज के दिव्यांगजनों की सहायता करें और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें।उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन आपके सहयोग के अभिलाषी हैं, यदि उनको सहयोग प्रदान किया जाए तो वह आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर समाज के निर्माण एवं उसके विकास में अपनी महत्वपूर्ण भाग निभा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA)/अपर जिला न्यायाधीश श्रीमति नीलू मैनवाल द्वारा उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता अभियान के अन्तर्गत विस्तृत रूप से विधिक जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क रूप से दिव्यांग जनों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांगजन विधिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी समस्याओं का निशुल्क रूप से निराकरण कराकर विधि सेवा का लाभ अर्जित कर सकते हैं।इस अवसर पर मा० अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिजनौर श्रीमति इन्द्रा सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, डॉ० बीरबल सिंह, फादर शिबू थॉमस प्रेमधाम आश्रम, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अजय कुमार व वरिष्ठ सहायक श्री गोविन्द दास उपस्थित रहे।ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL