Reported By : हिमांशु भारती | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 28, 2021
जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कोविड-19 किट का वितरण वह उद्घाटन भाजपा प्रतिनिधिमंडल नगर मंडल किरतपुर द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मंडल किरतपुर के नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत ने फीता काटकर किया। उसके पश्चात उन्होंने 5 वर्ष तक के बच्चों को इस किट का वितरण कर सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर ईश्वरनंद , निवर्तमान नगर अध्यक्ष संजय चौहान, सेक्टर प्रभारी अनुज अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सोनू वर्मा, सेक्टर संयोजक कन्हैया राणा, अवनीश चौहान ऊर्फ डंपी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी सम्मिलित रहे।
इसके उपरांत किरतपुर नगर के भाजपा नेताओं के प्रयास से मंत्री अशोक कटारिया की संस्तुति पर डूडा द्वारा नगर मंडल किरतपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा से मुकुल अग्रवाल के घर तक, सरस्वती शिशु मंदिर से अमन गोयल की कोठी तक, मास्टर महिंद्र के मकान से संजीव वर्मा सोनू तक, 2 सड़के राम मंदिर की तरफ की, मेन रोड से राकेश साहनी के मकान तक, मेन रोड से अवधेश वकील के मकान तक, एक सड़क हाईवे से मास्टर आनंद के प्लाट तक सीसी रोड का कार्य प्रारंभ हुआ
जिसका निरीक्षण व कार्य की समीक्षा करने के लिए आज नगर मंडल किरतपुर के भाजपा नेताओं ने नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत के नेतृत्व में किया जिसमें मुख्य रुप से भाजपा निवर्तमान नगर अध्यक्ष नामित सभासद संजय चौहान, सेक्टर प्रभारी अनुज अग्रवाल, सेक्टर संयोजक कन्हैया राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव वर्मा सोनू, अवनीश चौहान डंपी ने निरीक्षण कर निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री की जांच की और ठेकेदार को उचित कार्य करने के निर्देश दिए।
बिजनौर क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊