Bijnor: धामपुर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने धामपुर नगर के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, आप को बताते चलें मुखबीर की सूचना पर धामपुर पुलिस ने धामपुर स्योहारा मार्ग पर काशीराम आवास कॉलोनी छापा मारकर धामपुर नगर के मोहल्ला बंदूक चियान निवासी वसीम गलकटा को गिरफ्तार कर लिया है
एसपी अनित कुमार पूर्वी एसपी आया हिस्ट्रीशीटर वसीम गल कटा एक शातिर किस्म का अपराधी है इस शातिर बदमाश पर जनपद बिजनौर में लगभग 19 मुकदमे दर्ज हैं आज मुखबिर की सूचना पर धामपुर पुलिस ने धामपुर सेवाराम मार्ग पर बनी काशीराम आवास कॉलोनी से इस को गिरफ्तार किया है,
इसके पास से चार आदत तमंचा 12 बोर 6 आदत जिंदा कारतूस 12 बोर मैं शस्त्र बनाने के शस्त्र फैक्ट्री के उपकरण लोहा नाल अर्ध वनी 12 बोर के 5000 दे नाल नाल लोहा और अर्ध बनी1527 नाल 6 अददत बॉडी दिल मशीन 510 फायरिंग पिन करीब 40 अदत बरामद सुधा अवैध तमंचे बरामद हुए हैं इसका काफी लंबे समय से अपराधिक इतिहास धामपुर थाने में दर्ज है,
आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये रिपोर्ट,
©Bijnor Express